- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Mp carcasses of 17 cows were found in govt school in samudan village gwalior
दैनिक भास्कर हिंदी: MP : सरकारी स्कूल से मिले 17 गायों के शव,दफनाने की थी कोशिश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां समूदन गांव के एक सरकारी स्कूल में 17 गायों के शव मिले हैं। गायों को एक कमरे में ठूंस-ठूंस कर रखा था। कई दिनों तक भूखे-प्यास की वजह से उनकी मौत हो गई। अज्ञात लोगों ने स्कूल परिसर में उनके शव दफनाने की कोशिश की,लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
मौके पर पहुंची पुलिस
गायों के दफनाने की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। मौके से जेसीबी को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, स्कूल परिसर में जेसीबी से खुदाई होने पर स्थानीय नागरिक ने प्रशासन को जानकारी दी। जिसके बाद सामने आया कि मृत गायों को दफनाया जा रहा है।
MP:Carcasses of 17 cows were found in a govt school in Samudan village,Gwalior. SDM says,'Received info few cows were lying dead in school&few ppl were trying to bury them using JCB machine.Driver of JCB machine arrested. Carcasses sent for postmortem.Action will be taken (16.10) pic.twitter.com/kqpIbcNP2t
— ANI (@ANI) October 17, 2019
भूख-प्यास से हुई मौत
सूत्रों के अनुसार,गायों ने किसानों की फसलें खराब कर दी थी। जिसके बाद गांववालों ने गायों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया था। कमरे में भूखी-प्यासी गायों ने दम तोड़ दिया। जब उनके शवों से बदबू आने लगी तो उन्हें दफनाना शुरू कर दिया। इस पूरे मामले में एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि, गायों के शवों को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
सीएम कमलनाथ ने इस घटना पर दुखद जताया है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा, दोषी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ग्वालियर के डबरा के समूदन में 17 गायों की मृत्यु की ख़बर बेहद दुखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2019
इस घटना की निष्पक्ष जाँच के निर्देश।
जाँच में जिसका दोष सामने आये , उस पर कड़ी कार्यवाही हो।
हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत व बचनबद्ध।
ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
शिवराज सिंह ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में गौशाला बनाने का वचन दिया था। अगर प्रशासन गाय को गौशाला में ले जाता तो वो किसी कमरे में बंद नहीं होती और मौत का शिकार नहीं होती।
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में गौशाला बनाने का वचन दिया था। अगर शासन-प्रशासन गाय को गौशाला में ले जाता, तो वो किसी कमरे में बंद नहीं होती और मौत का शिकार नहीं होती। वचन देकर मुकरना, फिर गाय का मर जाना, ये गौ हत्या जैसा पाप है। शासन को पहल करनी चाहिए, ताकि ऐसे गौमाता न मरें। pic.twitter.com/7w2trYB16b
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2019
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।