- Home
- /
- मध्यप्रदेश: जबलपुर में सड़क किनारे...
मध्यप्रदेश: जबलपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक पलटा, 8 की मौत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के मनखड़ी गांव के पास सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़े आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जबलपुर से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने बस स्टैंड पर खड़े लोगों पर पलट गया। पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से भोपाल जा रहा था, तभी अचानक मनखड़ी बस स्टॉप पर ट्रक का टायर फट गया, जिससे ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए। सड़क से जा रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकलवाया और घायलों की तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 की अस्पताल में मौत हो गई। जबलपुर जिला प्रशासन ने हादसे में मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों में 3 महिला, 2 पुरुष, 2 बच्चियां और एक बच्चा हैं। वहीं हादसे मे घायल लोगों में एक महिला, एक लड़की और एक लड़का है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जाहिर किया है।
जबलपुर के बेलखेड़ा में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 29, 2018
Created On :   29 April 2018 7:44 PM IST