मध्यप्रदेश: जबलपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक पलटा, 8 की मौत

MP Eight die as truck overturns and falls on them in jabalpur
मध्यप्रदेश: जबलपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक पलटा, 8 की मौत
मध्यप्रदेश: जबलपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों पर ट्रक पलटा, 8 की मौत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के मनखड़ी गांव के पास सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़े आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जबलपुर से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने बस स्टैंड पर खड़े लोगों पर पलट गया। पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से भोपाल जा रहा था, तभी अचानक मनखड़ी बस स्टॉप पर ट्रक का टायर फट गया, जिससे ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए। सड़क से जा रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकलवाया और घायलों की तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 

बताया जा रहा है कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 की अस्पताल में मौत हो गई। जबलपुर जिला प्रशासन ने हादसे में मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों में 3 महिला, 2 पुरुष, 2 बच्चियां और एक बच्चा हैं। वहीं हादसे मे घायल लोगों में एक महिला, एक लड़की और एक लड़का है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जाहिर किया है।


 

Created On :   29 April 2018 7:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story