- Home
- /
- किसानों को नहीं मिलेगा ऋण माफी का...
किसानों को नहीं मिलेगा ऋण माफी का लाभ

डिजिटल डेस्क,कटनी। जय किसान ऋण माफी योजना में 60 हजार किसानों में से अभी तक 9 हजार किसान ही ऐसे निकले हैं। जिनके खातों में किसी तरह से पेच नहीं है। इसमें से 8 हजार किसान तो ऐसे हैं, जिन्होंने गुलाबी फार्म भरते हुए आपत्ति जताई है कि उनका नाम कर्ज माफी सूची में शामिल नहीं है। या फिर कर्जा चुकाने के बाद भी उन्हें कर्जदार बनाया गया है। जरवाही समिति में लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अब प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए शिकायतों पर गंभीरता बरत रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी उन किसानों को हो रही है। जिनका खाता अभी भी आधार कार्ड से लिंक नहीं है। इस श्रेणी में 44 हजार किसान आवेदन दे चुके हैं। इधर सहकारी बैंकों में सर्वर की परेशानी से किसानों के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पा रहे हैं।
दो दिन का ही समय-
किसानों के पास अब दो दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में जय किसान ऋण माफी योजना से जुड़े कर्मचारी कहते हैं कि पांच फरवरी तक किसान पंचायतों और
नगरीय निकाय में पहुंचकर अपना आवेदन दे सकते हैं। पांच फरवरी तक किसानों से तीन तरह के फार्म में आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसमें हरे फार्म में उन किसानों को आवेदन देना है, जिनका आधार कार्ड बैंक से लिंक है। इस श्रेणी मेें अभी तक 9021 किसान आवेदन जमा करा चुक हैं। सफेद आवेदन उन किसानों के लिए है, जिनका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है। इस श्रेणी में 43591 किसान आवेदन जमा कर चुके हैं। किसी तरह से गड़बड़ी पर गुलाबी फार्म में आपत्ति जताने वाले किसानों की संख्या 7754 है। प्रशासन का कहना है कि 5 फरवरी तक आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
परेशान हो रहे किसान-
सूची में ऐसे किसान जिनके ऋण माफी की राशि में किसी तरह से गड़बड़ी नहींहै। इसके बावजूद आधार कार्ड लिंक नहीं होने से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशान वे किसान हैं। जिन्होंने अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बनवाया है। आधार कार्ड पंजीयन केन्द्रों में इस समय किसानों की अधिक भीड़ देखी जा रही है। किसानों का कहना है यदि आधार कार्ड से उनका खाता लिंक नहीं हुआ, तो आगामी समय में ऋण माफी योजना का लाभ लेने में उन्हें कई तरह की परेशानी होगी।
तीन समिति सामने आए-
सहकारी बैंक से जुड़ी 56 समितियों में गड़बड़ी को लेकर तीन समितियों के नाम सामने आ चुके हैं। जिसमें एक करोड़ रुपए से अधिक की गफलतबाजी जरवाही समिति में ही की गई है। यहां पर 4 लाख रुपए का घोटाला पाए जाने पर प्रबंधक लक्ष्मीकांत दुबे के ऊपर पुलिस ने धारा 420,409,201,120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यहां पर 35 किसानों ने ऋण माफी के नाम पर अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत कलेक्टर से की है। इसके साथ उबरा समिति के साथ अन्य समितियों की भी शिकायतें प्रशासन के पास पहुंची हैं।
इनका कहना है-
जय किसान ऋण माफी योजना मेें फिलहाल जरवाही समिति में ही गड़बड़ी पकड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। 5 फरवरी तक
आवेदन लेने का समय है। इसके बाद ही गड़बड़ी की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
- अरविंद पाठक, जिला प्रबंधक
सभी जगहों पर प्रशासन ने किसानों आवेदन लेने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है। किसान संबंधित पंचायतों में जाकर अपनी आपत्ति या फिर किसी तरह से सुधार कार्य के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- ए.के. राठौर, डीडीए
Created On :   3 Feb 2019 4:35 PM IST