Video: टोल प्लाजा पर सांसद के समर्थकों ने की तोड़फोड़, टोल टैक्स भी नहीं भरा और धमकाया  

Video: टोल प्लाजा पर सांसद के समर्थकों ने की तोड़फोड़, टोल टैक्स भी नहीं भरा और धमकाया  

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने कथित तौर पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक टोल बूथ पर तोड़फोड़ की, यह घटना तब हुई जब टोल पार करते समय एक टोल प्लाजा के कर्मचारी ने उनका रास्ता रोक दिया। 

घटना के बाद टोल मैनेजर जावेद ने बताया कि हमें बताया गया कि सांसद हनुमान बेनीवाल है, वे दिल्ली की ओर जा रहे थे, तो कर्मचारियों ने उसे जाने दिया। लेकिन इसके बाद  2-3 वाहन कर्मचारियों ने रोक रहे थे। इसलिए, बेनीवाल और उनके समर्थकों ने टोल पर तोड़फोड़ की और उन्हें धमकाया। उन्होंने टोल टैक्स भी नहीं भरा।  

गौरतलब है कि नागौर से आरएलपी के इकलौते सांसद हनुमान बेनीवाल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थक हैं और हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि दावा किया है कि 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली के लिए दो लाख से ज़्यादा किसान, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। 

 

Created On :   20 Jan 2021 5:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story