एमपी : गरीबों को मिले पट्टों का नवीनीकरण होगा

MP: Leases to the poor will be renewed
एमपी : गरीबों को मिले पट्टों का नवीनीकरण होगा
एमपी : गरीबों को मिले पट्टों का नवीनीकरण होगा

भास्कर ब्यूरो, भोपाल। मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने घोषणा की कि वर्ष 1984 में झुग्गी झोपड़ी वासियों को मिले पट्टों का जबलपुर के कैंट एरिया सहित पूरे एमपी में नवीनीकरण होगा। इसके लिये सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
MLA अशोक रोहाणी ने इस संबंध में ध्यानाकर्षण की सूचना पेश की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जबलपुर के केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी नगर, संजय गांधी नगर, मोदीबाड़ा और कटंगा क्षेत्रों में अधिनियम 1984 के अधीन वितरित पट्टों की लीज समाप्त हो गई है। साथ ही MLA तरुण भनोत और MLA ऊषा चौधरी ने भी इसे महत्वपूर्ण विषय बताया और कहा कि उनके क्षेत्र में भी यही स्थिति है।  

Created On :   21 July 2017 5:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story