- Home
- /
- एमपी : गरीबों को मिले पट्टों का...
एमपी : गरीबों को मिले पट्टों का नवीनीकरण होगा

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:16 AM IST
एमपी : गरीबों को मिले पट्टों का नवीनीकरण होगा
भास्कर ब्यूरो, भोपाल। मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने घोषणा की कि वर्ष 1984 में झुग्गी झोपड़ी वासियों को मिले पट्टों का जबलपुर के कैंट एरिया सहित पूरे एमपी में नवीनीकरण होगा। इसके लिये सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
MLA अशोक रोहाणी ने इस संबंध में ध्यानाकर्षण की सूचना पेश की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जबलपुर के केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी नगर, संजय गांधी नगर, मोदीबाड़ा और कटंगा क्षेत्रों में अधिनियम 1984 के अधीन वितरित पट्टों की लीज समाप्त हो गई है। साथ ही MLA तरुण भनोत और MLA ऊषा चौधरी ने भी इसे महत्वपूर्ण विषय बताया और कहा कि उनके क्षेत्र में भी यही स्थिति है।
Created On :   21 July 2017 5:49 PM IST
Next Story