सांसद मोहन डेलकर सुसाइड केस : प्रफुल पटेल की होगी जांचः देशमुख

MP Mohan Delkar Suicide Case: Praful Patel will be investigated: Deshmukh
सांसद मोहन डेलकर सुसाइड केस : प्रफुल पटेल की होगी जांचः देशमुख
सांसद मोहन डेलकर सुसाइड केस : प्रफुल पटेल की होगी जांचः देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के मामले में दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल की भूमिका की जांच की जाएगी। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि डेलकर ने मुंबई में आकर इसलिए आत्महत्या की क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि यहां उन्हें न्याय मिलेगा। देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस की टीम दादरा नगर हवेली जाकर मामले की जांच करेगी और जांच में जिसके भी नाम सामने आएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।  देशमुख ने कहा कि सात बार सांसद रहे डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में कुछ मुद्दे उठाए हैं। दादरा नगर हवेली के पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी आदि का नाम सुसाइड नोट में लिखा है खासतौर पर उन्होंने वहां के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के नाम का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या केंद्र सरकार का वहां के प्रशासनिक अधिकारी पटेल पर दबाव था और दूसरे अधिकारी पटेल के दबाव में काम कर रहे थे। जांच के बाद इस पूरे मामले का खुलासा होगा।  

 इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की अगुआई में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने गृहमंत्री देशमुख से ऑनलाइन मीटिंग के दौरान भाजपा और पटेल के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की। सावंत ने कहा कि जिस पर कानून बनाने की जिम्मेदारी थी वे डेलकर इतने विवश हो गए कि आत्महत्या करनी पड़ी। उन्होंने वीडियो संदेश और संसद के अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है कि किस तरह से पिछले डेढ़ साल से उन पर दबाव बनाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा नेताओं का नाम लिया था। साथ ही सुसाइड नोट में गुजरात के पूर्व मंत्री और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल का नाम लिखा है। साफ है कि भाजपा से परेशान होकर डेलकर ने आत्महत्या की है। कम से कम मौत के बाद न्याय मिले इसलिए डेलकर ने मुंबई में आकर आत्महत्या की। इसलिए राज्य सरकार को डेलकर परिवार को न्याय देने के लिए मामले की विस्तृत जांच करनी चाहिए।  


 

Created On :   24 Feb 2021 2:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story