सांसद नवनीत राणा को वाई प्लस सुरक्षा

MP Navneet Rana gets Y plus security
सांसद नवनीत राणा को वाई प्लस सुरक्षा
अमरावती सांसद नवनीत राणा को वाई प्लस सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांसद नवनीत राणा की जान को खतरा रहने की रिपोर्ट केंद्रीय गुप्तचर विभाग द्वारा गृह मंत्रालय को देने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे गंभीरता से लेते हुए नवनीत राणा को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक गुरुवार 14 अप्रैल को वाई प्लस सुरक्षा दल अमरावती पहुंचेगा। 

केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा व्यवस्था में एसपीओ, एनएसजी के कमांडो, सीएसएफ के बंदूकधारी जवान, शासकीय पायलट कार, दो स्कार्पिओ वाहन का समावेश रहेगा। यह सुरक्षा उन्हें 24 घंटे रहेगी। संपूर्ण देश में कहीं भी घूमते समय यह कमांडो नवनीत राणा को सुरक्षा प्रदान करेंगे। सांसद महोदया ने लगातार लोकसभा में राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लिया है। साथ ही राज्य की अनेक समस्याओं को संसद में रखा है। इस कारण उनकी जान को खतरा रहने की रिपोर्ट केंद्रीय गुप्तचर विभाग द्वारा गृह मंत्रालय को दी गई थी। उसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने नवनीत राणा की सुरक्षा के लिए यह वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए है। जिसमें कुल 11 कमांडों रहेंगे। 

Created On :   14 April 2022 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story