MP News : सिर्फ प्री-बुकिंग कराने वाले ही कर सकेंगे महाकाल में दर्शन

MP News :  Only those who have pre-booking will be able to see in Mahakal
MP News : सिर्फ प्री-बुकिंग कराने वाले ही कर सकेंगे महाकाल में दर्शन
MP News : सिर्फ प्री-बुकिंग कराने वाले ही कर सकेंगे महाकाल में दर्शन

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग करानी होगी। इस दिन वही लोग दर्शन कर पाएंगे जिन्होंने प्री-बुकिंग करा रखी है। महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में 11 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को 25 हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया गया है। जिन दर्शनार्थियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई है, वे ही दर्शन कर सकेंगे।

कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा निर्धारित समय पर पंजीयन के उपरांत ही दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर परिसर में आना होगा। मोबाइल नंबर व पंजीयन का सत्यापन कर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में पूर्व पंजीयन अथवा प्री-बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।

Created On :   10 March 2021 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story