- Home
- /
- MP Police : अब फील्ड में तैनात...
MP Police : अब फील्ड में तैनात पुलिस कर्मचारियों को बीबी-बच्चों के जन्मदिन पर मिलेगी छुट्टी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। तनाव और काम के दबाव से परेशान प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के लिए ये अच्छी खबर है। अब फील्ड में तैनात पुलिस कर्मचारियों और अफसरों को उनके जन्मदिन के अलावा, पत्नी, बच्चों के जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर पूरे दिन का अवकाश दिया जाएगा।
डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने इस संबंध में सभी रेंज आईजी और एसपी को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि हाल ही में हुई कुछ घटनाओं से साफ हुआ है कि कर्मचारी तनाव में काम कर रहे हैं। इस तनाव के कारण आत्महया करने तक की बात सामने आई है। उन्होंने लिखा है कि एक साल पहले भी उनके द्वारा दिए गए इस संबंध के आदेश पर गंभीरता एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई नहीं की गई। अपने अधीनस्थों को तनावमुक्त रखना भी एसपी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाने के लिए कहा है।
Created On :   6 Oct 2017 10:57 PM IST