सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

MP Sanjay Rauts judicial custody extended for 14 days
सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी
पत्रा चाल घोटाला सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांडरिग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत को और 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। जबकि आरोपी राऊत के जमानत आवेदन  पर सुनवाई 21 सितंबर 2022 को रखी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राऊत को पत्रा चाल पुनर्विकास प्रोजेक्ट से जुड़ी वित्तीय अनियमितता मामले में एक अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। राऊत फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है।  इससे पहले कोर्ट ने राऊत के खिलाफ मामले को लेकर दायर पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया । इस दौरान राऊत को आरोपपत्र की प्रति भी प्रदान की गई। ईडी ने पिछले सप्ताह राऊत के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया था। इससे पहले राऊत ने इस मामले में जमानत दिए जाने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया था। 

सोमवार को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने मामले की सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने ईडी की ओर से दायर आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए मामले से जुड़े सभी आरोपियों को  समन जारी किया। जिन आरोपियों को समन जारी किया गया है उनमें आरोपी संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत का भी समावेश है। इसी के साथ  ही राऊत की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढा दिया। यानी राऊत की हिरासत अवधि 3 अक्टूबर तक होगी।  शिवसेना नेता राऊत की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि वे आरोपी(राऊत) के खिलाफ दायर आरोपपत्र का अध्ययन कर जमानत आवेदन में और जानकारी जोड़ना चाहते है। इसलिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाए। इसके बाद न्यायाधीश ने जमानत आवदेन पर सुनवाई 21 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं ईडी ने हलफनामा दायर कर राऊत के जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया है। ईडी के मुताबिक आरोपी संजय राऊत ने इस पूरे मामले में प्रवीण राऊत की आड़ में परदे के पीछे रहकर काम किया है। ईडी ने राऊत  के उस दावे को आधारहीन बताया है  जिसमें राऊत ने कहा  था कि उनके खिलाफ दुर्भावना व राजनीतिक रंजिश के चलते कार्रवाई की गई है। 
 

Created On :   19 Sept 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story