म.प्र. के दंपति को भाई बहन ने लगाया 12.50 लाख रुपए का चूना

MP Siblings duped the couple of Rs.12.50 lakh
म.प्र. के दंपति को भाई बहन ने लगाया 12.50 लाख रुपए का चूना
फ्लैट खरीदी-बिक्री म.प्र. के दंपति को भाई बहन ने लगाया 12.50 लाख रुपए का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मध्यप्रदेश के एक दंपति को भाई-बहन ने 12 लाख 50 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित दंपति के दामाद कुणाल देशोत्तर, बडकस चौक निवासी की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने आराेपी रजनी नरेंद्र पांडे, भगवती अपार्टमेंट, कोतवाल नगर और उसके भाई हरीश तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

बहन बिल्डर की कंपनी में है सेल्स मैनेजर
पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर 2020 से 17 फरवरी 2021 के बीच देशोत्तर के ससुर मधुसूदन नागर और सास मीनाक्षी के साथ ठगी की गई। नागर दंपति ने एमआईडीसी स्थित गोलछा हाउसिंग लैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. की व्यावसायिक और रेजिडेंसी स्कीम जलाराम मंगलम, पारधी नगर, हिंगना रोड में फ्लैट खरीदा। दंपति ने कुछ पैसे बिल्डर की कंपनी में दिए। लेकिन कंपनी की सेल्स मैनेजर रजनी पांडे ने दंपति को विश्वास में लेकर उनसे फ्लैट के बचे हुए करीब 12 लाख 50 हजार रुपए भी ले लिए और रजनी ने रकम कंपनी के बैंक खाते में जमा करने की जगह अपने भाई हरीश तिवारी के बैंक खाते में जमा कर दिए। आरोपी भाई-बहन की करतूत उजागर होने पर नागर दंपति के दामाद कुणाल ने एमआईडीसी थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। हवलदार मेघराज तरड़े ने आरोपियों पर धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।  
 

Created On :   13 Aug 2021 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story