- Home
- /
- देश के लिए शहीद होने वाले एमपी के...
देश के लिए शहीद होने वाले एमपी के जवानों को मिलेंगे 1 करोड़

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के लिए शहीद होने वाले एमपी के जवानों के परिजनों को अब 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। पहले यह सहायता राशि 25 लाख रुपये थी।
सीएम ने बुधवार को विधानसभा में कहा, एमपी सरकार प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवार को 25 लाख रुपये, एक मकान या फ्लैट, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी तथा एक सड़क का नामकरण शहीद सैनिक की स्मृति में करने का काम करती रही है, लेकिन अब शहीद सैनिक के परिजनों को सहायता राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपये दी जायेगी। वे मंदसौर गोलीकांड को लेकर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि मंदसौर गोलीबारी मामले के जवाबदेह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, मंदसौर की घटना पर हमने न्यायिक जांच आयोग गठित किया है। जांच रिपोर्ट में इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसे कड़ी सजा दी जायेगी। हालांकि मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से यह कहकर वाकआउट किया किया कि चौहान ने मंदसौर घटना में शामिल भाजपा नेताओं के बारे में विशेष तौर पर लगाये गये आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है और न ही इस घटना की लिये गठित जांच आयोग के कार्यकाल की कोई समय सीमा तय की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस MLA ने सदन में बयान दिया कि सरकार द्वारा मंदसौर गोलीबारी मामले में मारे गये 6 किसानों के परिजनाें को मुआवजे के तौर एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गयी है। इतनी राशि तो देश के लिये शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को भी नहीं दी जाती। इस पर चौहान ने कहा, मंदसौर गोलीकांड होने के बाद कांग्रेस ने ही मारे गये किसानों के परिजन को 50-50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की थी, लेकिन मुझे किसानों की मौत से काफी अधिक पीड़ा हुई और हमने 6 किसानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता देने का फैसला लिया, ताकि उनके परिजनों के जीवन में आर्थिक कष्ट न हो।
Created On :   19 July 2017 11:55 PM IST