MP: पीठ में घुसे चाकू के साथ थाने में खड़ा रहा फरियादी, पुलिस करती रही कागजी कार्रवाई 

MP: The complainant stood in the police station with a knife inserted in the back
MP: पीठ में घुसे चाकू के साथ थाने में खड़ा रहा फरियादी, पुलिस करती रही कागजी कार्रवाई 
MP: पीठ में घुसे चाकू के साथ थाने में खड़ा रहा फरियादी, पुलिस करती रही कागजी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी सिस्टम की एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक एक युवक शरीर में घुसे चाकू के साथ काफी देर थाने में खड़ा रहा और पुलिस कागजी खानापूर्ति में लगी रही। हैरान करने वाला ये मामला जबलपुर का है जहां गढ़ा थाने में एक युवक घायल अवस्था में पहुंचा था।

युवक की पीठ में चाकू घुसा हुआ था और उसका काफी खून बह चुका था, लेकिन तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय थाने का स्टाफ लिखा-पढ़ी में लगा रहा और घायल युवक पुलिसकर्मियों के सामने काफी देर तक कागजी खानापूर्ति पूरी होने तक लहूलुहान खड़ा रहा। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि इस घटना ने एक बार फिर सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है कि पुलिस के लिए ज्यादा जरूरी क्या था? शरीर में अंदर तक घुस चुके चाकू के साथ घायल युवक का पुलिस की प्रक्रिया पूरी होने तक थाने में खड़ा रहना या तुरंत अस्पताल जाना? बता दें कि घायल युवक का नाम सोनू है, जिसका अपने घर के पास ही शराब पीने वाले युवक गोलू से विवाद चल रहा था।

मामले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जब सोनू अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी आरोपी गोलू अपने साथियों के साथ आया और सोनू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इसी दौरान चाकू सोनू की पीठ में जा घुसा। शोर सुनकर सोनू के परिजन और मोहल्ले के अन्य लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   17 Oct 2020 6:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story