म .प्र. से नागपुर स्टेशन पर नाबालिग को लेकर पहुंचा अपहरणकर्ता, पुलिस ने पकड़ा

म .प्र. से नागपुर स्टेशन पर नाबालिग को लेकर पहुंचा अपहरणकर्ता, पुलिस ने पकड़ा
म .प्र. से नागपुर स्टेशन पर नाबालिग को लेकर पहुंचा अपहरणकर्ता, पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यप्रदेश के मंडला जिले से नाबालिग का अपहरण कर नागपुर पहुंचे एक आरोपी को रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रामसिंह महेश सिंह चौधरी (21), मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के मारगांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 11.55 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र.-2 के इटारसी छोर पर एक नाबालिग संदिग्ध अवस्था में नजर आने पर आरपीएफ के आरक्षक आदेशकुमार गुप्ता व नीरज कुमार ने 17 वर्षीय किशोरी को विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह आरोपी रामसिंह के साथ बस से नागपुर पहुंची है। 

मामा के लड़के ने किया अपहरण : नाबालिग से पिता का फोन नंबर लेकर पूछताछ करने पर उसके पिता दीपक कुमार ने बताया कि, उनकी बेटी मामा के लड़के के साथ 4-5 दिन से गायब है। जीआरपी पुलिस आरोपी रामसिंह चौधरी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि अंजलि शेरकर के सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Created On :   11 Jun 2021 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story