- Home
- /
- एमपीसीसी और नागपुर यूनिवर्सिटी के...
एमपीसीसी और नागपुर यूनिवर्सिटी के एग्जाम एक ही दिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की महाराष्ट्र दुय्यम सेवा पूर्व परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित की गई है, लेकिन इसी दिन राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के विविध विषयों की ऑनलाइन परीक्षा भी रखी गई है। ऐसे में एक दिन में दो परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थी तनाव में आ गए है। विद्यार्थियों की मांग है िक नागपुर विश्वविद्यालय अपने 4 सितंबर के सभी पेपर किसी दूसरे दिन ले। इस मांग को लेकर बहुजन वंचित आघाड़ी के पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि 4 सितंबर की परीक्षा में करीब 5 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इसमें नागपुर विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कई विद्यार्थियों का समावेश है। यदि एक ही दिन परीक्षा होती है तो विद्यार्थियों को दोनों में से कोई एक परीक्षा चुननी पड़ेगी। एमपीएससी की परीक्षा करीब दो वर्ष हो रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय ही अपनी परीक्षा का पुननिर्धारण करे, ऐसी विद्यार्थियों की मांग है। डॉ.साबले को निवेदन सौंपते वक्त धम्मदीप लोखंडे, कमलेश उमाले, अथांग कोरडे, विशाल वहीले व अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी।
Created On :   20 Aug 2021 3:58 PM IST