शांतिपूर्ण ढंग से निपटी एमपीएससी की परीक्षा

MPSC exam was conducted peacefully
शांतिपूर्ण ढंग से निपटी एमपीएससी की परीक्षा
पुलिस का था बंदोबस्त शांतिपूर्ण ढंग से निपटी एमपीएससी की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर ।  राज्य लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की राज्यसेवा पूर्व परीक्षा-2021 चंद्रपुर जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा  केंद्रों पर रविवार की सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच शांतिपूर्ण रूप से निपटी। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बंदोबस्त था। साथ ही परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिसर में परीक्षा के दौरान जेराॅक्स, फैक्स, एसटीडी बूथ, पेजर, मोबाइल फोन, ई-मेल, इंटरनेट सेवा तथा अन्य प्रकार के कम्युनिकेशन पर प्रतिबंध था।

बता दें कि, विद्या विहार हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय तुकूम, भवानजीभाई चवाण हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय मूल रोड, सेंट मायकेल इंग्लिश स्कूल नगीनाबाग, लोकमान्य टिलक कन्या विद्यालय, नेहरू विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, लोकमान्य टिलक विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, जनता महाविद्यालय सिविल लाइन, मुरलीधर बागला कॉन्वेंट हाईस्कूल बाबूपेठ, जुबली हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, मातोश्री माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शाला तुकुम, कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, हिंदी सिटी उच्च माध्यमिक शाला (आजाद गार्डन), सरदार पटेल महाविद्यालय गंजवार्ड, डा. आम्बेडकर महाविद्यालय सिविल लाइन और श्री. साई पॉलिटेक्निक नागपुर रोड चंद्रपुर इन 15 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा थी, जिसमें सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 

Created On :   24 Jan 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story