- Home
- /
- मिस्टर इंडिया बनने 25 को मैदान...
मिस्टर इंडिया बनने 25 को मैदान में उतरेगा विजय, महाराष्ट्र श्री और विदर्भ श्री का जीता खिताब

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अंबानगरी का बेटा मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने गुवाहाटी के मैदान में उतरने जा रहा है। इसके पहले विजय ने हाल ही में सांगली व बुलढाणा में हुए महाराष्ट्र श्री व विदर्भ श्री का खिताब अपने नाम कर शहर सहित राज्य का नाम फिर रोशन किया है। बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में अपनी सफलता की पताका फहराने वाले विजय भोयर ने इस सफर को विराम न देते हुए आगामी 25 मार्च को मिस इंडिय़ा का खिताब पाने के लिए गुवाहाटी के मैदान में उतरने की तैयारी की है।
सांगली में महाराष्ट्र श्री व बुलढाणा में जीता विदर्भ श्री का खिताब
बता दें कि 7 वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के पश्चात विजय भोयर सफलता की चोटी पर अपना परचम लहरा रहा है। एक के बाद एक विभिन्न खिताबों को अपने नाम कर विजय ने शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है। हाल ही में 11 मार्च को सांगली में हुई राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में ओपन कैटेगिरी में सहभाग लेते हुए विजय भोयर ने महाराष्ट्र श्री का खिताब अपने नाम कर राज्य में पहचान बनाई है। साथ ही 18 मार्च को बुलढाणा के मेहकर में हुए विदर्भ श्री के मैदान में उतरते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विदर्भ श्री का भी खिताब अपने नाम किया है।
25 मार्च को गुवाहाटी के असम में उतरेगा मि. इंडिया बनने
विजय की इस सफलता से अंबानगरी का नाम आज समूचे राज्य व देशभर में विजय के माध्यम से गूंज रहा है, यह अमरावती शहर के लिए गौरव की बात है। विजय आगामी 25 मार्च से गुवाहाटी के असम क्षेत्र में होनेवाले मिस इंडिया-2018 की स्पर्धा में भी अपनी जगह बनाते हुए स्वर्णपदक के लिए मैदान में उतरने जा रहा है। महाराष्ट्र श्री व विदर्भ श्री का खिताब अपने नाम करने हेतु विजय भोयर के प्रशिक्षणार्थी सुशांत रोडे, नीलेश सवई, प्रतीक चौगुले का विजय ने आभार माना है। विजय के शुभचिंतकोंं ने बधाई देते हुए आगे जीत की कामना की है।
.jpg)
Created On :   20 March 2018 10:26 AM IST