घूस लेते पकडे गए एमएसएसडीएस के संयुक्त निदेशक अनिल जाधव

MSSDS Joint Director Anil Jadhav caught taking bribe
घूस लेते पकडे गए एमएसएसडीएस के संयुक्त निदेशक अनिल जाधव
ॉसीबी ने जब्त की तीन करोड़ रुपए की संपत्ति घूस लेते पकडे गए एमएसएसडीएस के संयुक्त निदेशक अनिल जाधव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घूस लेते रंगेहाथों पकड़े गए महाष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसाइटी (एमएसएसडीएस) के संयुक्त निदेशक अनिल जाधव के घर से भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने 3 करोड़ 18 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की है। एसीबी ने घर की तलाशी के दौरान करीब 80 लाख रुपए नकद के अलावा करीब ढाई करोड़ रुपए के दूसरे कीमती सामान जब्त किए हैं। जाधव को मंगलवार को शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपए की घूस लेते उनके बांद्रा के खेरवाडी इलाके में स्थित ऑफिस में एसीबी अधिकारियों से दबोचा था। जाधव ने शिकायतकर्ता के संस्थान में नए कोर्स की मंजूरी के लिए यह रकम मांगी थी। जाधव की गिरफ्तारी के बाद एसीबी अधिकारी उनके मुंबई स्थित घर की तलाशी लेने पहुंचे तो वहां 3 करोड़ 18 लाख 20 हजार 490 रुपए की अवैध संपत्ति मिली। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि जाधव के घर से तलाशी के दौरान 79 लाख 63 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा उनके घर से भारी मात्रा में सोने के सिक्के, सोने के बिस्किट, गहने जैसे कीमती सामान बरामद किए गए हैं।  1 किलो 572 ग्राम वजन के सोने के सिक्के, सोने के बिस्किट और गहने मिले जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है। इसके अलावा जाधव के घर से     


 

Created On :   5 Jan 2022 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story