- Home
- /
- म्यूकर माइकोसिस के मरीज को चाहिए 50...
म्यूकर माइकोसिस के मरीज को चाहिए 50 इंजेक्शन , मिला सिर्फ एक डोज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना के बाद अब म्यूकर माइकोसिस बीमारी बड़ी समस्या बनती जा रही है। इससे अब तक 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके इलाज में लगने वाले एंफोटेरिसिन इंजेक्शन की भारी कमी है। निजी अस्पताल में भर्ती म्यूकर माइकोसिस के मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन की सूची भेजी जाती है। उस सूची के अनुसार, रविवार को हर मरीज के लिए एक-एक डोज ही दिया गया। बता दें कि नागपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में म्यूकर माइकोसिस के 214 मरीज वर्तमान में भर्ती हैं। एक मरीज के पूरे इलाज में करीब 50 इंजेक्शन की जरूरत होती है। इस हिसाब से हर मरीज को मिले एक-एक डोज से कितनी राहत मिलेगी, यह आसानी से समझा जा सकता है।
ब्लैक में बिक रहा इंजेक्शन
जिले में सभी बड़े अस्पतालों में म्यूकर माइकोसिस के मरीज भर्ती हैं। इनके इलाज में लगने वाले एंफोटेरिसिन बी इंजेक्शन बाजार में पूरी तरह से खत्म हो गया है, पर कुछ लोगों ने इसका स्टॉक कर के रखा है। वे ब्लैक में बेच रहे हैं। निजी अस्पतालों में इंजेक्शन नहीं होने के कारण मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
बड़ी खेप आने की उम्मीद
सोमवार को इंजेक्शन की बड़ी खेप आने की जानकारी मिली है। टास्क फोर्स के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत निखाडे ने बताया कि शनिवार को आए इंजेक्शन का वितरण किया जा रहा है। आगे एक दो दिन में इंजेक्शन आने वाले हैं।
Created On :   24 May 2021 9:48 AM IST