नागपुर में म्यूकर माइकोसिस का नहीं मिला मरीज

Mucor mycosis patient not found in Nagpur
नागपुर में म्यूकर माइकोसिस का नहीं मिला मरीज
नागपुर में म्यूकर माइकोसिस का नहीं मिला मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या लगातार कम हाे रही है। शुक्रवार को जिले में कोई नया मरीज नहीं मिला। किसी मरीज की मौत भी दर्ज नहीं की गई है। इसके साथ ही 11 मरीज डिस्चार्ज हुए। म्यूकर माइकोसिस की शुरुआत के बाद से अब तक यह पहली बार हुआ है, जब न तो कोई मरीज मिला है और न ही कोई मौत हुई है। अब तक के  कुल मरीजों की संख्या 1735 है, कुल मृतक 178 और कुल डिस्चार्ज 1519 हो चुके हैं। 

Created On :   7 Aug 2021 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story