अमरावती के धारणी में मिले मुगलकालीन सिक्के

Mughal period coins found in Amravatis hold
अमरावती के धारणी में मिले मुगलकालीन सिक्के
अमरावती के धारणी में मिले मुगलकालीन सिक्के

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले की धारणी तहसील में मनरेगा के काम के दौरान खुदाई करते समय कुछ मजदूरों को मुगलकालीन तांबे के सिक्के मिले। धारणी से 12  किमी दूर स्थित रोहनीवाड़ा गांव में 404  सिक्के मिलने के बाद इसी जानकारी तहसील कार्यालय को दी गई। इन सिक्कों पर उर्दू और फारसी भाषा में कुछ लिखा पाया गया। इन सिक्कों की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी जाएगी।  

 

Created On :   9 Jan 2021 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story