अब मुगलसराय तहसील का नाम होगा दीन दयाल उपाध्याय तहसील, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Mughalsarai tehsil will be known by Pandit Deen Dayal Upadhyay tehsil
अब मुगलसराय तहसील का नाम होगा दीन दयाल उपाध्याय तहसील, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
अब मुगलसराय तहसील का नाम होगा दीन दयाल उपाध्याय तहसील, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब यह तहसील, पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील के नाम से जानी जाएगी। यहां के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पहले ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय किया जा चुका है।

यूपी में मुगलसराय तहसील और रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का बड़ा कारण यह है कि जनसंघ के नेता पंडित दीन दयाल इसी रेलवे स्टेशन पर 1968 में मृत पाए गए थे।

बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने इलाहाबाद और फैजाबाद जिले के नाम भी बदल दिए थे। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया गया था। देशभर की बात करें तो केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में 25 से ज्यादा जगहों के नाम बदलने की मंजूरी दी थी। वहीं कई जगहों के नाम बदलने के प्रस्ताव अभी भी केन्द्र सरकार के पास लंबित पड़े हैं।

पिछले साल इन खास जगहों के बदले गए नाम

  • इलाहाबाद का नाम प्रयागराज
  • फैजाबाद का नाम अयोध्या
  • आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी को राजामहेंद्रवरम
  • उड़ीसा में भद्रक जिले के आउटर व्हीलर को ए पी जे अब्दुल कलाम आइलैंड
  • केरल में मलप्पुरा जिले के एरिक्कोड को एरिकोड
  • हरियाणा में जींद जिले के पिंडारी को पांडु-पिंडारा
  • महाराष्ट्र में सांगली जिले में लांडगेवाड़ी को नरसिंहगांव
  • हरियाणा में रोहतक जिले के गढ़ी सांपला को सर छोटू राम नगर
  • राजस्थान में नागौर जिले के खाटू कलां गांव को बड़ी खाटू
  •  मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के महगवां छक्का को महगवां सरकार
  • पन्ना जिले के ही महगवां तिलिया को महगवां घाट
  • उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शुक्रताल खादर को सुखतीर्थ खादर
  • शुक्रताल बांगर को सुखतीर्थ बांगर
     

Created On :   18 Jan 2019 12:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story