"'मुस्लिम हूं इसीलिए बाइक सवारों ने पीटा''

Mumbai cab driver beaten in the muslim name
"'मुस्लिम हूं इसीलिए बाइक सवारों ने पीटा''
"'मुस्लिम हूं इसीलिए बाइक सवारों ने पीटा''

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कल्याण इलाके में एक कैब ड्राइवर की देर रात कुछ बाइक सवार बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस में शिकायत करते हुए उसने बताया, 'मैं रोड पर खड़ा हुआ था, उन लोगों से कुछ कहासुनी हुई। इसी बीच उन्हें यह पता चला कि मैं मुस्लिम हूं, तो उन्होंने मुझे जमकर मारा'। हाफिज ने पुलिस पर भी इस मामले को दबाने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस के मुताबिक वे इस मामले की गहन जांच करेंगे और FIR दर्ज करेंगे।

एक अंग्रेजी पेपर में छपी खबर के मुताबिक कैब ड्राइवर हाफिज जियाउद्दीन आजकल मुंबई में कैब ड्राइवर हैं। इससे पहले वह एक मौलवी हुआ करते थे। हाफिज ने कहा कि सोमवार को वह रोड के किनारे खड़ा था, तभी कुछ लोगों ने उसे भला बुरा कहा और मारपीट शुरू कर दी।

हाफिज के मुताबिक जब वह चिल्लाया कि 'या अल्लाल ये क्या हो रहा है' तो इन लड़कों ने और जोर से पीटना शुरू कर दिया और उसके निजी अंगों पर भी वार करने की कोशिश की।

Created On :   4 July 2017 9:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story