नागपुर होकर जाएगी मुंबई-हटिया विशेष ट्रेन

Mumbai-Hatia special train will go through Nagpur
   नागपुर होकर जाएगी मुंबई-हटिया विशेष ट्रेन
   नागपुर होकर जाएगी मुंबई-हटिया विशेष ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। द्वि-साप्ताहिक विशेष अतिरिक्त ट्रेन 01127 मुंबई-हटिया नागपुर से होकर गुजरेगी। हर मंगलवार व शुक्रवार को यह ट्रेन 13 से 30 अप्रैल तक विशेष रूप से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 11.05 बजे छूटेगी तथा दूसरे दिन सुबह 11.50 बजे नागपुर पहुंचेगी। 11.55 बजे नागपुर से रवाना होकर यह ट्रेन  तीसरे दिन तड़के 3.45 बजे हटिया पहुंचेगी। 01128 द्वि-साप्ताहिक हटिया –मुंबई विशष ट्रेन हर गुरुवार व रविवार को हटिया से सुबह 8.40 बजे रवाना होगी तथा रात 11.45 बजे नागपुर पहुंचेगी। रात 11.50 बजे नागपुर से यह ट्रेन मुंबई के लिए निकलेगी तथा दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल जंक्शन, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा व राऊरकेला में रुकेगी। इस ट्रेन में 2 कोच एसी, 5 कोच स्लीपर व 14 कोच सेकंड क्लास के उपलब्ध कराए गए हैं। इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। रिजर्वेशन बुकिंग 12 अप्रैल से की जा सकती है। ट्रेन में सवार यात्रियों को कोविड-19 के नियम व दिशानिर्देशों का पूर्णत: पालन करना होगा।

Created On :   12 April 2021 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story