- Home
- /
- टीईटी घोटाले में आईएएस अधिकारी...
टीईटी घोटाले में आईएएस अधिकारी गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे पुलिस ने महानगर से सटे ठाणे जिले से शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) परीक्षा से जुड़ी कथित गड़बड़ी के मामले में एक आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आईएएस अधिकारी का नाम सुशील खोदविकर बताया गया है। इस आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी से इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 13 तक पहुंच गई है।आईएएस अधिकारी खोदविकर को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद खोदविकर को 31 जनवरी 2022 तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
खोदविकर वर्तमान में कृषि विभाग में उपसचिव के रुप में तैनात है। इससे पहले वे शिक्षा विभाग में थे। इस मामले में पैसे लेकर करीब 7800 टीईटी उम्मीदवारो के अंकों में हेराफेरीकरने का आरोप है। इससे पहले इस मामले में महाराष्ट्र स्टेट कॉउन्सिल एग्जामिनेशन (एमएससीई) के आयुक्त तुकाराम सुपे (अब निलंबित) को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा इस प्रकरण में टीईटी परीक्षा के आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले जीए सॉफ्टवेयर फर्म के निदेशक प्रितेश देशमुख व शिक्षा विभाग के सलाहकार अभिषेक सविरकर को भी गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   29 Jan 2022 7:28 PM IST