पांच बार सांसद रहे मोहन रावले का निधन

mumbai in  Mohan Rawale died five times MP
पांच बार सांसद रहे मोहन रावले का निधन
पांच बार सांसद रहे मोहन रावले का निधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से पांच बार सांसद रहे शिवसेना नेता मोहन रवाले का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 72 साल के थे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा मोहन रवाले का निधन हो गया। वह एक कट्टर शिव सैनिक थे और बड़े दिल वाले दोस्त थे। वह पांच बार सांसद रहे। उन्हेंश्रद्धांजलि।रावलेमुंबईदक्षिणमध्यलोकसभासीटसे1991 से 2004 के बीच सांसद रहे। असंतोष की वजह से 2013 में उन्हें कुछ समय के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था और वे राकांपा में शामिल हो गए थे। लेकिन बाद में वह फिर से शिवसेना में शामिल हो गए।
 

Created On :   19 Dec 2020 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story