गुजारा भत्ता बढ़ाने हाईकोर्ट पहुंची मुंबई पुलिस आयुक्त की पत्नी

Mumbai Police Commissioners wife reached High Court to increase alimony
गुजारा भत्ता बढ़ाने हाईकोर्ट पहुंची मुंबई पुलिस आयुक्त की पत्नी
गुहार गुजारा भत्ता बढ़ाने हाईकोर्ट पहुंची मुंबई पुलिस आयुक्त की पत्नी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले   से अलग रह रही उनकी पत्नी के बकाया गुजारेभत्ते का शीघ्रता से भुगतान करे। नागराले की पत्नी ने गुजारे भत्ताकी रकम में बढोत्तरी की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया है। न्यायमूर्ति एए सैय्यद व न्यायमूर्ति एसजी दिखे  की खंडपीठ  के सामने इस आवेदन पर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान पुलिस आयुक्त नागराले की वकील ने खंडपीठ से आवेदन के  जवाब में हलफनामा दायर  करने के लिए समय की मांग की। 

नागरले से अलग रह रही उनकी पत्नी प्रतिमा उर्फ रानी ने अपने आवेदन में दावा किया है कि उन्हें पिछले चार माह से गुजारा भत्ता नहीं दिया गया है। जबकि उनके पति एक आईपीएस अधिकारी हैं। और समय-समय पर उनके वेतन में बढोतरी हो रही है। उनके पास आय के कई स्त्रोत हैं।जिसमें उनकी(नागराले) अचल संपत्ति का भी समावेश है।आवेदन पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि हम अपेक्षा  करते हैं कि अगली सुनवाई से पहले प्रतिवादी (पति) बकाया गुजारा भत्ते का भुगतान कर देंगे। खंडपीठ ने अब 6 दिसंबर 2021 को इस आवेदन पर सुनवाई रखी है। पिछले दिनों खंडपीठ  के सामने इस आवेदन पर सुनवाई हुई  थी। 

Created On :   27 Nov 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story