- Home
- /
- वर्दी में भीख मांगने की इजाजत...
वर्दी में भीख मांगने की इजाजत मांगनेवाला पुलिस कांस्टेबल निलंबित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेतन न मिलने से परेशान होकर वर्दी में भीख मांगने की इजाजत मांगने वाले कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। कांस्टेबल ज्ञानेश्वर अहिरराव का एक खत सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जो उन्होंने पुलिस विभाग के आलाअधिकारियों, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा था। दो महीने का वेतन न मिलने से परेशान अहिरराव ने लिखा था कि खर्च चलाने के लिए उन्हें वर्दी में भीख मांगने की इजाजत दी जाए। पुलिस की छवि खराब करने, वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए बिना अर्जी लिखकर मीडिया को भेजने और ह्वाट्सएप पर वायरल करने के आरोप में उन्हें गुरूवार रात निलंबित कर दिया गया।
मूल रूप से धुले के रहने वाले अहिरराव फिलहाल मरोल सशस्त्र बल में नियुक्त हैं। उन्हें निलंबन से पहले शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास स्थान पर तैनात किया गया था। खत में अहिरराव ने लिखा था कि वे 20 मार्च से 22 तक यानी तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी का पैर फ्रैक्चर हो गया। पत्नी के इलाज के चलते वे आ नहीं सके और फोन कर संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी थी। 28 मार्च को वापस ड्यूटी पर आने के बाद उन्हें सुरक्षा के लिए मातोश्री पर तैनात कर दिया गया, लेकिन जांच के नाम पर पिछले दो महीनों से अहिरराव का वेतन रोक दिया गया।
अहिरराव के मुताबिक उनकी पत्नी, बेटी और बुजुर्ग अभिभावकों की जिम्मेदारी उन पर है। इसके अलावा लिए गए कर्ज की हर महीने किश्त वापस करनी होती है। पैसे न चुकाने की वजह से उन्हें अतिरिक्त दंड के साथ पुरानी रकम भरनी पड़ेगी। परिवार का खर्च और बेटी की पढ़ाई के लिए भी पैसों की जरूरत है इसलिए उन्हें वर्दी में भीख मांगने की इजाजत दी जाए।
Created On :   11 May 2018 9:12 PM IST