मुंबई पुलिस ने जारी किए निजी वाहनों के लिए कलर कोड वाले स्टीकर

Mumbai Police has issued color code stickers for private vehicles
मुंबई पुलिस ने जारी किए निजी वाहनों के लिए कलर कोड वाले स्टीकर
मुंबई पुलिस ने जारी किए निजी वाहनों के लिए कलर कोड वाले स्टीकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  राज्य में लागू मिनी लॉकडाउन के दौरान महानगर में वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए मुंबई पुलिस ने आवश्यक सेवा से जुड़े निजी वाहनों के लिए तीन रंग वाले अलग-अलग स्टीकर जारी करने का फैसला किया है।  मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने शनिवार को बताया कि मुंबई में अब निजी वाहनों पर तीन कलर कोड वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। धारा 144 के तहत शहर में सिर्फ कलर कोडेड वाहन चल सकेंगे।

उन्होंने बताया कि डाक्टर, एंबुलेंस सहित मेडिकल सेवा वाले वाहनों के लिएलालऔर सब्जी, फल, दुध, बेकरी आदि खाद्य पदार्थ वाले वाहनों के लिएहरे रंग का स्टिकर होगा। जबकि बीएमसी कर्मचारी, बिजली विभाग, टेलिफोन विभाग, मीडिया सहित आवश्यक सेवा वाले अन्य वाहनों के लिए पीले रंग का स्टीकर होगा। इस स्टीकर वाहन के सामने और पीछे के शीशे पर लगाना होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कलर कोड का दुरुपयोग होने पर आईपीसी धारा 419 के तहत पुलिस करेगी कार्रवाई करेगी। हर स्थानीय पुलिस थाने में ये कलर स्टिकर मिल सकेंगे। बेवजह घूम रहे वाहनों पर रोक लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने यह तैयारी की है। नागराले ने कहा कि इन स्टिकरों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


 

Created On :   17 April 2021 1:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story