- Home
- /
- टमाटर चोरों की खोज में मुंबई पुलिस
टमाटर चोरों की खोज में मुंबई पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दहिसर इलाके में टमाटर चोरी की घटना से सब्जी व्यापारी चिंतित हैं। 100 रुपए किलो का भाव पार कर चुके टमाटर चोरी से बचाने के लिए व्यापारी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जिस टमाटर व्यापारी शांतिलाल श्रीवास्तव की दुकान में चोरी हुई है, उन्होंने बताया कि अब वे सब्जियां ताले में बंद करके जाते हैं। वहीं पुलिस इस मामले में अब भी आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।
श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान के बाहर रखा हुआ, उनका करीब 900 किलो टमाटर चोरी हो गया। टमाटर की कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। हालांकि टमाटर मंहगे हुए हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि इसकी चोरी भी हो सकती है। घटना के बाद उन्होंने सारी सब्जियां ताले में बंद करके रखनी शुरू कर दी है।
टमाटरों की खास हिफाजत
सांताक्रूज के वाकोला इलाके में सब्जी का व्यापार करने वाले रामा गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना से सभी टमाटर व्यापारी परेशान हैं। अब वे दुकान बंद करते वक्त टमाटरों को पूरी हिफाजत से रखते हैं और वे रात में दुकान के 1-2 चक्कर लगाते हैं, जिससे टमाटरों की सुरक्षा की जा सके। वहीं दूसरी ओर Senior inspector सुभाष सावंत ने बताया कि दहिसर में टमाटर चोरी मामले में छानबीन की जा रही है। वारदात की जगह CCTV कैमरा न होने के चलते मुश्किल हो रही है। पुलिस मामले में सुराग के लिए सब्जी मंडी में काम करने वाले कुलियों और दूसरे लोगों से पूछताछ कर रही है।
Created On :   22 July 2017 8:25 PM IST