- Home
- /
- शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल...
शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवाजी नगर इलाके में एक ड्रम में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 60 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। 11 मई को नटवर पारेश कंपाउंड में यह लाश मिली थी। जिस गाड़ी का इस्तेमाल महिला का शव ठिकाने लगाने के लिए किया गया था, उसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। गिरफ्तार आरोपी का नाम बाबू भगवान पटेल है। जिस महिला की हत्या की गई थी उसका नाम मीना (40) बताया जा रहा है। दरअसल इस मामले में पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं था। शव सड़ी गली हालत में मिलने के चलते महिला की पहचान भी नहीं हो सकी थी।
पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी तलाशने शुरू किए तो साफ हुआ कि महिला का शव ड्रम में भरकर एक गाड़ी में रखकर लाया गया था। जांच में यह भी साफ हुआ कि गाड़ी नई मुंबई के वाशी इलाके से लाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की पहचान कर उससे पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि उसे एक बुजुर्ग ने ड्रम एपीएमसी से शिवाजी नगर पहुंचाने के लिए कहा था। इसके लिए उसने 600 रुपए किराया भी दिया था। ड्राइवर ने बताया कि उस शख्स से मेरी जान पहचान नहीं है लेकिन उसे देखने के बाद पहचान सकता हूं। जांच आगे न बढ़ता देख पुलिस ने एक बार फिर एपीएमसी में लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। उसमें आरोपी एक गाड़ी से उतरता नजर आया। पुलिस ने उस गाड़ी के ड्राइवर को खोजा और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि नेरुल के करावे गांव से एक शख्स यह ड्रम लाया था। पुलिस ने इलाके में काफी छानबीन के बाद आखिरकार आरोपी को खोज निकाला।
सीनियर इंस्पेक्टर दीपक पगारे ने बताया कि जिस वक्त महिला की हत्या की गई आरोपी के साथ उसकी पत्नी भी थी। आरोपी का दावा है कि फिलहाल वह गांव चली गई है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। आरोपी हत्या की वजह का खुलासा नहीं कर रहा है, लेकिन जांच में पता चला है कि जिस महिला की हत्या हुई है वह दादर इलाके में वैश्यावृत्ति का व्यवसाय करती थी। आशंका है कि संबंधों को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया। पुलिस इंस्पेक्टर हुसैन जतकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
Created On :   23 May 2018 11:19 PM IST