वर्जिनिटी टेस्ट पर बोलना पड़ेगा भारी, सख्ती बरतेगी महाराष्ट्र पुलिस

Mumbai Police will take action on case of virginity test in state
वर्जिनिटी टेस्ट पर बोलना पड़ेगा भारी, सख्ती बरतेगी महाराष्ट्र पुलिस
वर्जिनिटी टेस्ट पर बोलना पड़ेगा भारी, सख्ती बरतेगी महाराष्ट्र पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कौमार्य परीक्षण से जुड़े मामले सामने आने पर पुलिस खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। कौमार्य परीक्षण के बारे में यदि कोई सार्वजनिक रूप से चर्चा करता है, तो संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इससे जुड़े निर्देश सभी पुलिस स्टेशनों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही हर तीन महीने में कौमार्य परीक्षण से जुड़ी शिकायतों के मामलों की समीक्षा की जाएगी।

जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ेगी पुलिस
बुधवार को विधान परिषद में प्रदेश के गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटील ने यह आश्वासन दिया। पाटील ने कहा कि कौमार्य परीक्षण के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार व्यक्तियों का संरक्षण (प्रतिबंध, बंदी और निवारण) अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्ति कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कौमार्य परीक्षण के मामले को लेकर मंत्रालय में एक बैठक बुलाई जाएगी।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए शिवसेना ने उठाया मामला
बुधवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए शिवसेना सदस्य नीलम गोर्हे ने यह मामला उठाया था। गोर्हे ने कहा कि राज्य में कंजारभाट समाज में कौमार्य परीक्षण की प्रथा है। विवाह के बाद लड़की का कौमार्य परीक्षण किया जाता है। इस प्रथा को बंद करने के लिएकंजारभाट समाज के कुछ युवा सामने आए हैं लेकिन कंजारभाट समाज के लोग पंचों को बुला कर कौमार्य परीक्षण प्रथा का विरोध कर रहे युवाओं को परेशान करते हैं।सरकार को लोगों को जागरूक करने वाले युवाओं को पुलिस सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

गडचिरोली बलात्कार मामले में आरोपी गिरफ्तार
गोर्हे ने कहा कि गडचिरोली में लड़की से बलात्कार की घटना के बाद पंचों ने मटन और शराब की पार्टी का फरमान सुनाया था। इसके जवाब में पाटील ने कहा कि गडचिरोली के धानोरा तहसील के मोहर्ली में हुई घटना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   28 Feb 2018 7:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story