मुंबई : पाबंदियों में छूट मिलते ही लगा ट्रैफिक जाम

Mumbai: Traffic jam started as soon as restrictions were relaxed
मुंबई : पाबंदियों में छूट मिलते ही लगा ट्रैफिक जाम
मुंबई : पाबंदियों में छूट मिलते ही लगा ट्रैफिक जाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों पर डेढ़ महीने बाद मिली छूट के बाद सोमवार को मुंबई की ओर आने वाली सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। दरअसल सरकार ने दुकानों के बाद 50 फीसदी क्षमता से ऑफिस, रेस्त्रां, सलून, जिम आदि खोलने  की इजाजत तो दे दी लेकिन मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों में आम लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है और बेस्ट की बसों में भी सीट बराबर ही  लोगों को यात्रा की इजाजत है ऐसे में ज्यादातर लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों से ही ऑफिस और कामकाज की जगह पर पहुंचने की कोशिश की। मुलुंड चेकनाका समेत महानगर में दाखिल होने वाले सभी नाकों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। इसके अलावा बस अड्डों पर भी लोगों की लंबी लंबी कतारें नजर आईं। रेलवे के जरिए सिर्फ स्वास्थ्य और अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोग सफर कर पाएं इसके लिए रेलवे ने भी अवैध यात्रियों को पकड़ने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। इस वजह से रेल यात्रियों का परिचय पत्र चेक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लंबी-लंबी लाईन लग गई। 

लोग काम पर कैसे जाएंगे-संजय निरुपम
मुंबई में पाबंदियों में राहत देने और 4 बजे तक दुकान, ऑफिस खोलने की इजाजत देने के बावजूद लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत न देने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं। निरुपम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मुंबई में लॉकडाउन की कुछ पाबंदियां हटाई गईं हैं लेकिन इससे लोगों को और कष्ट होगा क्योंकि ऑफिस खुल रहे हैं पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है। या तो बसों की संख्या बढ़ाई जाए या ट्रेनें सीमित तरीके से शुरू की जाए। वरना लोग ऑफिस कैसे जाएंगे। फिलहाल लोगों को घंटों बस अड्डों या ट्रैफिक में इंतजार करना पड़ रहा है इस पर भी सवाल उठाते हुए निरुपम ने  कहा कि वर्क फ्राम ऑफिस की एक मर्यादा है।

एक सप्ताह बाद लोकल ट्रेन  फैसला
लोकल ट्रेनों में आम लोगों को सफर की इजाजत न मिलने के सवाल पर मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अगर संक्रमण के मामले कम हुए तो सरकार अगले सप्ताह आम लोगों को यात्रा की इजाजत देने के मुद्दे पर विचार करेगी। अनलॉक के पहले दिन सड़कों पर भारी भीड़ को देखते हुए पेडणेकर ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की। 
 

Created On :   7 Jun 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story