प्रदूषण के लिए बदनाम दिल्ली से खराब हुई मुंबई की हवा

Mumbais air worse than Delhis infamous for pollution
प्रदूषण के लिए बदनाम दिल्ली से खराब हुई मुंबई की हवा
cueje प्रदूषण के लिए बदनाम दिल्ली से खराब हुई मुंबई की हवा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की हवा प्रदूषण के लिए बदनाम दिल्ली से भी खराब हो गई है।वायु गुणवत्ता व मौसम पूर्वानुमान के आंकड़े बताने वाली सफर के मुताबिक गुरूवार को मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 315 पर पहुंच गया जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। अगले दो दिनों तक इसमें सुधार की उम्मीद कम है और मुंबई की हवा बेहद खराब की ही श्रेणी में रहेगी। वहीं दिल्ली  में प्रदूषण कुछ घटा है और यहां गुरूवार को एक्यूआई 263 दर्ज किया जो खराब की श्रेणी में तो आता है लेकिन बेहद खराब से यह थोड़ी बेहतर स्थिति है। मुंबई के अलावा पुणे भी राज्य के उन शहरों में शामिल है जहां एक्यूआई खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। गुरूवार को पुणे का एक्यूआई 200 के पार पहुंच गयाहालांकि उम्मीद है कि अगले दो दिनों में महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी की हवा में सुधार होगा और यह सामान्य श्रेणी में पहुंच जाएगा। मुंबई में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें और अपने खिड़की दरवाजे भी बंद रखें। अगर जरूरी हो तो एन-95 जैसे अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क पहनकर ही निकलें। खासकर जिन लोगों को सांस संबंधी बीमारी है उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। सफर की भी सलाह है कि बाहर ज्यादा शारीरिक श्रम न करें और सुबह, शाम ज्यादा लंबी सैर न करें। 
 

Created On :   8 Dec 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story