वित्तमंत्री मुनगंटीवार का पलटवार, कहा- शिवसेना के मंत्रियों की कुर्सी फायर प्रूफ नहीं 

Mungantiwar said, Shiv Sena ministers chair is not fire proof
वित्तमंत्री मुनगंटीवार का पलटवार, कहा- शिवसेना के मंत्रियों की कुर्सी फायर प्रूफ नहीं 
वित्तमंत्री मुनगंटीवार का पलटवार, कहा- शिवसेना के मंत्रियों की कुर्सी फायर प्रूफ नहीं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शिवसेना के मुखपत्र में सरकार पर निशाना साधे जाने पर जवाब दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यदि भाजपा के मंत्रियों की कुर्सी जलेगी, तो शिवसेना के मंत्रियों की कुर्सियां फायर प्रूफ है?  मंगलवार को मंत्रालय में मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में भाजपा के मंत्रियों के साथ-साथ शिवसेना के 12 मंत्री हैं। शिवसेना को धुलिया के किसान धर्मा पाटील की मौत पर राजनीति करने से बचना चाहिए। शिवसेना के मंत्रियों को चाहिए कि वे ठोस सुझाव दें। सरकार निश्चित रूप से अच्छे सुझावों को स्वीकार करेगी।

विपक्ष बिना किसी सबूत के लगा रहा आरोप
इस बीच विपक्ष की तरफ से प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल पर लगाए गए आरोप पर मुनगंटीवार ने कहा कि विपक्ष बिना किसी सबूत के उन पर आरोप लगा रहा है। आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। मुनगंटीवार ने कहा कि विपक्ष जल्द से जल्द सत्ता में आनी चाहती है। इसलिए विपक्ष मंत्रियों के खिलाफ बिना किसी ठोस तथ्यों के आरोप लगा रहा है। विपक्ष को लगता है कि इस तरह से आरोप लगा कर जनता में सरकार की छवि को धुमिल किया जा सकता है।

शिवसेना अगला चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी
इस बीच मुनगंटीवार ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि  चव्हाण ने औरंगाबाद में कहा है कि यदि शिवसेना को कांग्रेस के साथ आना है तो पार्टी हाईकमान से संपर्क करे। इस पर मुनगंटीवार ने कहा कि जिस तरह से दूध और दही का मिलन नहीं हो सकता है। उसी तरह कांग्रेस और शिवसेना का गठजोड़ कभी नहीं हो सकता है। क्योंकि दोनों दलों कि विचारधारा में काफी अंतर है। मुनगंटीवार ने दावा किया कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिवेसना आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी। हालांकि शिवसेना ने 23 जनवरी की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का प्रस्ताव पास कर चुकी है। ऐसे में आने वाले समय में मुनगंटीवार का दावा कितना सही साबित होता है। यह देखना दिलस्प होगा।

किसान की चिता से जल जाएगी कुर्सी: शिवसेना 
दूसरी तरफ शिवसेना की तरफ से प्रदेश के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने दावा किया कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसान धर्मा पाटील की मौत का मुद्दा सबसे पहले मैंने उठाया। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बुजुर्ग किसान धर्मा पाटील की मौत पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सरकार पर जमकर निशाना साधा है। संपादकिय में राज्य सरकार को कोसते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री राज्य चलाओ, भाजपा मत चलाओ। धर्मा पाटील के शव पर तुम्हारा राज है। धर्मा पाटील की धधकती चिता कुर्सी को जला डालेगी।

Created On :   30 Jan 2018 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story