- Home
- /
- मनपा आयुक्त ने किया प्रदर्शनी का...
मनपा आयुक्त ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र पुरस्कृत व नागपुर महानगरपालिका के माध्यम से खोले गए आस्था भीक्षागृह में भिखारियों का पुनर्वसन करने, उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रशिक्षित भिखारियों ने बनाई दिवाली में उपयोगी वस्तुओं की ‘इंसानियत का आधार केंद्र’ नाम से चिटणवीस सेंटर और निर्मल गंगा अपार्टमेंट, िनर्मल बैंक, नंदनवन मेन रोड पर प्रदर्शनी लगाकर बिक्री के लिए उपलब्ध की गई हैं। मनपा और ह्युूमिनिटी सोशल फाउंडेशन व सह्याद्री फाउंडेशन ने इसकी पहल की है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
सामग्री खरीदकर आर्थिक सहयोग करें : प्रदर्शनी में गृह सजावट की सामग्री जैसे आकाशदीप, दीये, लाइट, सीरीज आदि वस्तुएं प्रशिक्षण के दौरान बनाई गईं। उसे प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखा गया है। भिखारियों ने बनाई वस्तुओं की खरीदी कर उन्हें आर्थिक सहयोग करने की मनपा आयुक्त ने नगरवासियों से अपील की है। उद्घाटन अवसर पर प्रकल्प समन्वयक सुभाष जयदेव, ह्यूमिनिटी सोशल फाउंडेशन की पूजा मानमोड़े, सह्याद्री फाउंडेशन की साक्षी क्षीरसागर, आस्था भीक्षागृह पुनर्वसन प्रकल्प अधीक्षक गौतम नागरे, प्रकल्प प्रबंधक शुभम माकोड़े, राकेश गाठे आदि उपस्थित थे।
Created On :   15 Oct 2022 4:06 PM IST