- Home
- /
- निगमायुक्त ने वडाली व छत्री तालाब...
निगमायुक्त ने वडाली व छत्री तालाब का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर ने छत्री तालाब और वडाली तालाब सहित शिवटेकड़ी का अधिकारियों के साथ जायजा किया। छत्री तालाब प्रकल्प का काम जल्द पूरा करने के निर्देश भी इस अवसर पर उन्होंने दिए। छत्री तालाब का पिछले काफी दिनों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस सौंदर्यीकरण के दौरान स्वच्छतागृह, फुड पोर्ट, गझीबो, ओपन जिम, किड्स प्ले एरिया, हॉर्टिकल्चर, कम्पाउंड प्रवेश द्वार, सहित अनेक कामों का समावेश है। स्वच्छतागृह व फूड पोर्ट का काम पूर्ण हुआ है। छिटपुट काम जो शेष हं,ै उसे तत्काल पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त संबंधितों को दिए। परिसर में पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।
शहरवासियों को अच्छा पर्यटक स्थल उपलब्ध करने के मकसद से यहां का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। ठेकेदार को यहां तत्काल सुरक्षा की नियुक्ति करने, पाथवे को सुशोभित कर बिजली व्यवस्था करने की भी सूचना आयुक्त ने दी। मनपा आयुक्त शिवटेकडी पहुंचे और मनपा के गटनेता दिनेश बूब के साथ जारी काम बाबत चर्चा की। बाद में वडाली तालाब पहुंचकर भी निगमायुक्त ने जायजा किया। उनके साथ शहर अभियंता रवींद्र पवार, तकनीकी सलाहगार जीवन सदार, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उद्यान अधीक्षक विवेक देशमुख, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, भास्कर तिरपुडे, अभियंता अनंत जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   28 Jan 2022 12:48 PM IST