एक सप्ताह में घोषित होगी मनपा चुनाव की तारीख

Municipal election date will be announced in a week
एक सप्ताह में घोषित होगी मनपा चुनाव की तारीख
अमरावती एक सप्ताह में घोषित होगी मनपा चुनाव की तारीख

डिजिटल डेस्क, अमरावती । दो दिन पहले उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण पर अंतिम सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को स्थानीय निकाय चुनाव की तारीख दो सप्ताह में घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश आते ही दो महीने से ठप पड़ी अमरावती शहर की राजनीतिक गतिविधियां फिर तेज होने लगी हैं लेकिन मनपा के गलियारों में मात्र उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद आज भी सन्नाटा छाया हुआ है।   मनपा चुनाव के मुद्दे पर जब निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर से बात की तो उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में मनपा चुनाव की तारीख घोषित होगी। उसके शासन निर्देश जो प्राप्त होंगे उसके अनुसार चुनावों की तैयारियां शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मनपा ने जनवरी महीने में चुनाव की तैयारियां आरंभ की थीं।

शासन आदेश के तहत तीन सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत मनपा ने प्रारूप प्रभाग रचना का ब्यौरा घोषित कर उस पर आपत्ति व सुझाव मांगे थे। प्राप्त आपत्ति व सुझावों पर सुनवाई भी पूर्ण हुई थी। अंतिम प्रभाग रचना का ब्यौरा मंजूरी के लिए मुंबई भेजा है। किंतु उसी समय सरकार ने मनपा द्वारा बनाई गई प्रभाग रचना रद्द करने के आदेश दिए थे। साथ ही नगरसेवकों का कार्यकाल खत्म होने से निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर को प्रशासक घोषित कर दिया। विशेष यह कि तीन सदस्यीय प्रभाग रचना रद्द होने के बाद संभावित प्रभाग रचना को लेकर विविध अटकलें लगाई जा रही थीं। 
 

Created On :   7 May 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story