मनपा चुनाव : नई पद्धति से प्रभाग रचना कोे लेकर नगरसेवकों में बेचैनी

Municipal elections: Uneasiness among the corporators regarding the creation of the division with the new method
मनपा चुनाव : नई पद्धति से प्रभाग रचना कोे लेकर नगरसेवकों में बेचैनी
नागपुर मनपा चुनाव : नई पद्धति से प्रभाग रचना कोे लेकर नगरसेवकों में बेचैनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने आगामी महानगरपालिका चुनाव 4 की जगह 3 नगरसेवकों की प्रभाग पद्धति से करने का निर्णय लिया है। नई पद्धति से प्रभाग रचना में होने वाले बदलाव को लेकर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुकों में बेचैनी है। महानगरपालिका के निर्वाचन कक्ष ने कच्चा प्रारूप बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया है। दावे, आपत्ति पर सुनवाई के बाद प्रभाग रचना का अंतिम प्रारूप जारी होगा। नई प्रभाग रचना में कौन सा हिस्सा काटकर नए प्रभाग में जोड़ा जाएगा, इसे लेकर वर्तमान नगरसेवकों की चिंता बढ़ गई है।

47 हजार जनसंख्या का प्रभाग : 3 नगरसेवकों की प्रभाग रचना 47 हजार जनसंख्या के आधार पर की जाएगी। उसमें 10 प्रतिशत कम या ज्यादा जनसंख्या ग्राह्य मानी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर 30 नवंबर तक मनपा की प्रभाग रचना का कच्चा प्रभाग प्रारूप पेश करने के निर्देश दिए थेे, उसे बढ़ाकर अब 6 दिसंबर कर दिया गया है।

शहर को मिलेंगे 156 नगरसेवक : साल 2017 के चुनाव में 151 नगरसेवक चुने गए थे। इस बार 5 नगरसेवकों की सीटें बढ़ाई गई हैं। अब शहर को 156 नगरसेवक मिलेंगे।

प्रभाग की संख्या 52 रहेगी : एक प्रभाग से 3 नगरसेवक चुने जाएंगे। सभी प्रभाग से चुने जाने वाले नगरसेवकों की संख्या बराबर रहेगी। साल 2017 के चुनाव में 38 प्रभाग की रचना की गई थी। 37 प्रभाग से प्रत्येक की 4 नगरसेवक और एक प्रभाग से 3 नगरसेवक चुने गए थे। इस बार 52 प्रभाग रहेंगे। 

कच्चा प्रारूप भेज दिया
प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया गया है। अंतिम प्रभाग रचना जारी होने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। - महेश धामेचा, सहायक आयुक्त, मनपा सामान्य प्रशासन विभाग
 

Created On :   4 Dec 2021 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story