मनपा का स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाई कर्मी रिश्वत लेते पकड़ाए

Municipal health inspector and sweeper caught taking bribe
मनपा का स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाई कर्मी रिश्वत लेते पकड़ाए
अमरावती मनपा का स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाई कर्मी रिश्वत लेते पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। इतवारा बाजार में दुकान चलाने के लिए 2 हजार की रिश्वत मांगने वाले मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक (ठेका) व सफाई कामगार को एसीबी के दल ने शुक्रवार 1 अप्रैल को दोपहर में रंगेहाथ पकड़ लिया। यह घटना मनपा कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने घटित हुई।  जानकारी के मुताबिक पकड़े गए स्वास्थ्य निरीक्षक का नाम विलास रतन डेंडूले (37) आैर तिलक विनोद ढेंडवाल (34) है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता के इतवारा बाजार की दुकान में कपड़ों की थैली बेचने व दुकान चलाने के लिए ठेके पर कार्यरत मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक विलास डेंडूले ने 3 हजार रुपए प्रतिमाह रिश्वत की मांग की थी लेकिन आखिर में 2 हजार रुपए देना तय हुआ था।

शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग कार्यालय में जाकर दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर एसीबी निरीक्षक सतीश उंबरे, अमोल कडू, युवराज राठोड़, नीलेश महिंगे और सतीश किटुकले के दल ने शुक्रवार 1 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के दौरान मनपा कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने जाल बिछाया और विलास डेंडूले द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक सफाई कामगार तिलक ढेंडवाल को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को एसीबी के दल ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से मनपा प्रशासन में खलबली मच गई है।
 

Created On :   2 April 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story