नगर निगम की लापरवाही,तालाब बना बस स्टैंड

Municipal negligence, pond making bus stand
नगर निगम की लापरवाही,तालाब बना बस स्टैंड
नगर निगम की लापरवाही,तालाब बना बस स्टैंड

डिजिटल डेस्क,कटनी। मंगलवार को हुई हल्की बारिश से ही बस स्टैंड पर पानी भर गया, जिससे बस स्टैंड क्षेत्र के मैकेनिकों, स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों को परेशान होना पड़ा रहा है। नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर नाले का निर्माण कराया था, लेकिन जमीन से 3 फीट ऊंचा नाला परेशानी का सबब बन रहा है।

नगर के बस स्टैंड का नाम प्रियदर्शनी बस स्टैंड रखा है, लेकिन हालात देखकर यह नाम बिल्कुल उलट साबित होता है। प्रियदर्शनी बस स्टैंड दुकानदार संघ के अध्यक्ष वैंकटेश गौर ने बताया कि कुछ दिन पहले संघ के निवेदन पर महापौर नगर निगम के स्टॉफ सहित मौका मुआयना करने आए थे जहां उन्हें इस समस्या से अवगत कराया गया था। इसके बाद महापौर ने क्षेत्र के उपयंत्री को इस समस्या का निराकरण करने के लिए आदेश दिया था।

दुकानदारों का कहना है कि निरीक्षण के बाद न तो महापौर ने सुध ली न ही उपयंत्री ने। इतना ही नहीं निगमायुक्त के समक्ष भी इस संबंध में समस्या रखी गई लेकिन कोई निराकरण नहीं हो पाया।वहीं समस्या को लेकर महापौर संशाक श्रीवास्तव का कहना है कि निरीक्षण के दौरान मैंने इंजीनियर को लेवलिंग एवं स्लोप बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे। मैं जानकारी लेता हूं कि उक्त कार्य का क्या हुआ।

 

Created On :   12 July 2017 9:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story