- Home
- /
- MLA के सामने मनपा अधिकारी की सरेआम...
MLA के सामने मनपा अधिकारी की सरेआम पिटाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा के अतिक्रमण अधिकारी गणेश कुत्तरमारे की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। इस मामले में गणेश कुत्तरमारे ने राजापेठ पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही स्थानीय नागरिकों ने गणेश कुत्तरमारे के खिलाफ भी बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रविवार को साई नगर स्थित सह्याद्री कालोनी में अतिक्रमण विभाग के प्रमुख गणेश कुत्तरमारे की स्थानीय लोगों द्वारा जमकर पिटाई की गई, क्योंकि मनपा ने सह्याद्री कालोनी में पिछले 20 वर्षों से रास्ता बंद करवा दिया था, जिसे शुरू करने के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा मनपा और MLA रवि राणा को ज्ञापन सौंपा गया था। इसी के चलते मनपा अधिकारी गणेश कुत्तरमारे और जीवन सदार घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने MLA रवि राणा को भी बुलाया था।
बातचीत के दौरान गणेश कुत्तरमारे की स्थानीय लोगों से बहस होना शुरू हो गयी और बहस इतनी बढ़ गई कि स्थानीय लोगों ने कुत्तरमारे को पीटना शुरू कर दिया। विगत कुछ दिन पूर्व ही पार्षद की मौजूदगी में इंजीनियर से पिटाई करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर विधायक की मौजूदगी में अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आ गया।
Created On :   23 July 2017 7:06 PM IST