अमरावती: मनपा के शिक्षक टीकाकरण, मतदाता पंजीयन और टैक्स वसूली में व्यस्त

December 7th, 2021

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गत एक माह से अमरावती मनपा क्षेत्र में टीकाकरण अभियान काफी तेज गति से दिखाई दे रहा है। मनपा के पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में शिक्षकों की कुल संख्या 829 बताई गई है। जबकि अब भी 311 पद रिक्त हैं। किंतु मनपा प्रशासन रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने में असक्षम दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद शिक्षकों से शिक्षा विभाग छोड़ अन्य कई विभागों की जिम्मेदारी पूरी करवाई जा रही है। जिसमें टीकाकरण से लेकर मतदाता पंजीयन, टैक्स वसूली व जिन विभागों में कर्मचारियों की कमी है। वहां के कार्यालयीन कामांे का भी समावेश है। ऐसे में गुरुजी अपनी प्रमुख जिम्मेदारी को छोड़ अन्य सभी काम करते दिखाई दे रहे है। 

अमरावती मनपा में कुल 147 ऐसे शिक्षक बताए गए हैं, जिन्हें प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में पहले ही शिक्षकों के अभाव से जूझ रहा मनपा का शिक्षा विभाग और भी संकट में आ गया है। प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए शिक्षकों की ओर से काफी दिनों से उन्हें अपने मूल विभाग में भेजने की मांग की जा रही है। किंतु प्रशासन के पास इन शिक्षकों से दूसरे काम कराने के सिवाय कोई और रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। मनपा के पास पहली से आठवीं कक्षा के कुल 63 स्कूल हैं। जबकि पांचवीं से बारहवीं कक्षा वाले स्कूलों की संख्या 13 बताई गई है। शिक्षण विभाग कैसे अपने कर्मचारियों को दूसरे विभाग में भेज रहा है। यह भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण प्रश्न बना हुआ है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान शिक्षकों को कई तरह के काम सौंपे गए थे। किंतु अब पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पारंपरिक तौर पर शुरू की जा रही है। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। मनपा में पाचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों काे इंग्लिश, विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले स्नातक शिक्षकों के कुल 159 पदों में से 43 पद रिक्त हैं। ऐसे में मौजूद शिक्षकों को भी अन्य जिम्मेदारी सौंपने से विद्यार्थिर्यों को ही सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।