- Home
- /
- मनपा टीम ने अस्पताल, मेडिकल स्टोर...
मनपा टीम ने अस्पताल, मेडिकल स्टोर पर लगाया जुर्माना

By - Bhaskar Hindi |9 April 2022 2:51 PM IST
मेडिकल बायोवेस्ट फेंकना पड़ा महंगा मनपा टीम ने अस्पताल, मेडिकल स्टोर पर लगाया जुर्माना
डिजिटल डेस्क,नागपुर। मनपा का एनडीएस दल स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत इन दिनों रोज कहीं न कहीं कार्रवाई कर रहा है। एनडीएस दल ने एक अस्पताल और एक मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई कर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। मेडिकल चौक स्थित सेंटर पाइंट अस्पताल से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। अस्पताल द्वारा सामान्य कचरे में मेडिकल बायोवेस्ट मिलाकर फेंकने पर कार्रवाई की गई। दूसरी कार्रवाई में भगवाघर धरमपेठ स्थित राजश्री मेडिकल स्टोर्स में प्लास्टिक थैली का इस्तेमाल करने पर 5 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया।
Created On :   9 April 2022 8:21 PM IST
Next Story