- Home
- /
- मनपा ने विमानतल से वापस बुलाए...
मनपा ने विमानतल से वापस बुलाए कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । दुनिया के अनेक देशों में ओमिक्रॉन वायरस का प्रादुर्भाव बढ़ने पर देश-विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों की जांच तथा पूछताछ के लिए मनपा ने विमानतल पर अपने कर्मचारी तैनात किए थे। कोरोना संक्रमण के बादल छंटने पर उन कर्मचारियों को मनपा ने वापस बुला लिया है। विमानतल से कार्यमुक्त कर उन्हें अपने-आपने विभागों में दाखिल होने का आदेश अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने दिया है। मनपा ने विमानतल पर 13 कर्मचारी नियुक्त किए थे। ओमिक्रॉन वायरस की चपेट में शहर आने से रोकने के लिए देश-विदेश के यात्रियों की विमानतल पर जांच तथा पूछताछ के लिए मनपा ने 13 कर्मचारी तैनात किए थे। 1 अप्रैल से राज्य में कोविड के नियम हटाते ही विमानतल पर तैनात कर्मचारियों को वहां से कार्यमुक्त कर वापस अपने विभाग में दाखिल होने का आदेश मनपा ने जारी किया है।
यह कर्मचारी तैनात थे
विमानतल पर तैनात कर्मचारियों में नगररचना विभाग के उपअभियंता मंगेश गेडाम, झोपड़पट्टी पट्टे वितरण विभाग रामकृष्ण लाड़े, लोकनिर्माण विभाग के पी.आर. पाटील, प्रकाश विभाग के उच्चश्रेणी लिपिक विनोद बाभुलकर, जन्म-मुत्यु विभाग के कनिष्ठ निरीक्षक राजू गोंडाने, शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक ईश्वर पवार, स्थानीक कर विभाग के अजय राठोड़, लोकनिर्माण विभाग के मजदूर रणजीत शिंगाड़े, आशी नगर जोन के मजदूर विलास सोनकुसरे, स्वास्थ्य विभाग के सफाई मजदूर पंकज दिवटे, पृथ्वीराज कोड़वे, शुभम शेट्टी, संदीप नक्के का समावेश है।
शहर कोरोना की पाबंदियों से मुक्त
कोरोना का प्रादुर्भाव कम होने पर राज्य सरकार के निर्देश पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने आदेश जारी कर शहर को कोरोना की पाबंदियों से मुक्त कर दिया है। हालांकि स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से मास्क का इस्तेमाल और भीड़ से बचने का नागरिकों से आह्वान किया गया है।
Created On :   2 April 2022 4:31 PM IST