मनपा पर लगाया जा सकता है सवा करोड़ का जुर्माना

Municipality can be fined one and a half crores
मनपा पर लगाया जा सकता है सवा करोड़ का जुर्माना
लापरवाही पड़ सकती है भारी मनपा पर लगाया जा सकता है सवा करोड़ का जुर्माना

विजय धामोरीकर , अमरावती। कचरे को लेकर मनपा की लापरवाही महंगी पड़ सकती है। पर्यावरण प्रेमी द्वारा याचिका को गंभीरता से लेेते हुए सवा करोड़ का जुर्माना मनपा को लग सकता है। शहर के लालखड़ी परिसर के निकट मनपा के सुकली कंपोस्ट डिपो में जमा होनेवाले कचरे से बढ़ते प्रदूषण को रोकने मनपा द्वारा बायोमायनिंग और प्रोसेसिंग करना जरूरी किया गया था। किंतु सुकली कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण की ओर मनपा द्वारा अनदेखी करने के कारण स्थानीय निवासी पर्यावरण प्रेमी ने पुणे में राजकीय हरित लवाद के समक्ष शिकायत की । याचिकाकर्ता ने अमरावती मनपा और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रतिवादी बनाया । इस याचिका पर बुधवार 14 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा। जहां मनपा को लगभग सवा करोड़ का जुर्माना ठोंका जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि सुकली कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण को रोकने मनपा द्वारा किसी प्रकार के उपाय नहीं किए जाने के कारण स्थानीय पर्यावरण प्रेमी गणेश दादाराव अनासाने ने वर्ष 2009 से वर्ष 2019 ़तक हुए पर्यावरण नुकसान को लेकर राष्ट्रीय हरित लवाद में याचिका दायर की थी। याचिका पर राष्ट्रीय हरित लवाद में फिलहाल सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान 7 अगस्त को न्यायालय ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सवाल किया था कि सुकली कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण के नुकसान के भरपाई के तौर पर कितनी रकम भरी है। इसकी रसीद जमा करने के निर्देश सुनवाई के दौरान दिए थे। 

 24 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान मनपा द्वारा दाखिल किए गए प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार मनपा ने अब तक जमा किए गए जुर्माने की रसीद समेत समूची जानकारी दी। मनपा ने 1 करोड़ रुपए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास अंतरीम भरपाई के रुप में जमा की। पश्चात सुनवाई के आदेश के तहत प्रतिमाह 10 लाख रुपए के जुर्माने के तौर पर मनपा ने पांच महिने प्रति माह 10 लाख इस तरह 50 लाख रुपए जमा किए है। इस तरह मनपा ने अब तक डेढ़ करोड रुपए जुर्माने के तौर पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास जमा किए। इसी मुद्दे पर 7 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान हरित लवाद ने मनपा की लापरवाह कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अमरावती मनपा की ओर से अब तक हुए प्रदूषण से वातावरण के हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के निर्देश महाराष्ट्र प्रदूष्ज्ञण बोर्ड को दिएथे। इस पर अब बुधवार 14 सितंबर को सुनवाई होनी है और इसी दिन न्यायालय अंतिम आदेश भी मनपा को दे सकता है। इस आदेश के अनुसार मनपा को और सवा करोड रुपए नुकसान भरपाई के रुप में देने के आदेश हरित लवाद दे सकता है। 

Created On :   12 Sept 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story