- Home
- /
- मनपा ने एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर...
मनपा ने एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर की 16 करोड़ की ऊर्जा बचत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा ने एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर ऊर्जा बचत की है। पुरानी मर्क्यूरी सोडियम स्ट्रीट लाइट बदलकर एलईडी लाइट लगाई गई। 15 हजार लाइट बढ़ाकर भी बिजली बिल में कटौती हुई। शहर के संपूर्ण लाइट बदलने के बाद मनपा की 16 करोड़ रुपए बचत हुई है। वर्तमान बिजली दर के लिहाज से 32 करोड़ रुपए की बचत होने का मनपा प्रशासन ने दावा किया है। वर्ष 2016-2017 में मर्क्यूरी सोडियम के 129040 स्ट्रीट लाइट थे। उसे बदलकर एलईडी लाइट लगाए गए। वर्ष 2020-2021 में स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़कर 144165 हो गई। यानी 15 हजार 125 स्ट्रीट लाइट की वृद्धि हुई है।
एलईडी स्ट्रीट लाइट में टाइमर सेट
नए एलईडी स्ट्रीट लाइट में टाइमर सेट किया गया है। चालू करने के बाद 4 घंटे पूरी क्षमता से रोशनी देते हैं। सड़कों पर यातायात कम होने पर दो-दो घंटे में रोशनी कम हाेकर 60 प्रतिशत पर आ जाती है। उसके बाद 5.30 घंटे 50 प्रतिशत रोशनी अपने-आप होती है। जिस समय मर्क्यूरी सोडियम लाइट लगे थे, उस समय स्ट्रीट लाइट का विद्युत भार 17.36 मेगावॉट था। एलईडी लाइट लगाने के बाद कम होकर 7.30 मेगावॉट हो गया है।
करोड़ रुपए बचत
3 जनवरी 2017 से पुराने मर्क्यूरी सोडियम लाइट बदलकर एलईडी लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। धीरे-धीरे संपूर्ण शहर में एलईडी लाइट लगाई गई। स्ट्रीट लाइट की संख्या में बढ़ी है। वर्तमान लाइट की संख्या के हिसाब से मर्क्यूरी सोडियम लाइट का सालाना बिल 52 करोड़ रहता था। एलईडी लाइट लगाए जाने से आज की स्थित में 20 करोड़ से कम है। यानी मनपा की सालाना 32 करोड़ रुपए की बचत हो रही है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने शहर की प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। इस प्रकल्प की सराहना कर विद्युत विभाग को बधाई दी। मनपा स्थायी समिति सभागृह में हुई बैठक में उपमहापौर मनीषा धावड़े, स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर आदि उपस्थित थे।
एलईडी लाइट बढ़ती गई, बिल घटता गया
लाइट का प्रकार वर्ष स्ट्रीट लाइट बिजली बिल
मर्क्यूरी सोडियम 2016-2017 129040 35.61 करोड़
मर्क्यूरी सोडियम 2018-2019 139405 33.79 करोड़
एलईडी लाइट 2019-2020 142880 18.72 करोड़
एलईडी लाइट 2020-2021 144165 19.62 करोड़
एलईडी लाइट 2021 मई तक 144165 5.09 करोड़
Created On :   26 Jun 2021 5:11 PM IST