- Home
- /
- दीपावली से पूर्व मनपा ने किया मेगा...
दीपावली से पूर्व मनपा ने किया मेगा भुगतान

डिजिटल डेस्क,अमरावती। दीप पर्व से पहले अंतिम सप्ताह में अमरावती मनपा की ओर से अलग-अलग विभागों के तहत निकलनेवाले बिलों के लिए मेगा भुगतान किया गया है। निर्माणकार्य, स्वच्छता, दैनदिन सफाई, घनकचरा प्रकल्प, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग से जुडे़ ठेकेदारों को कुल 17 करोड़ 84 लाख से अधिक के बिलों का भुगतान किया गया है। यह सभी बिल इसी सप्ताह सोमवार से लेकर शुक्रवार की अवधि में मंजूर किए गए हैं। एक सप्ताह में मंजूर किए गए बिलों के मामले में यह पिछले 5 वर्षो में चौथा सप्ताह है। जब मार्च एंडिंग को छोड़ अन्य समय पर इतने बडे़ पैमाने पर भुगतान किया गया हो।
मनपा की ओर से सबसे अधिक राशि स्वच्छता विभाग से जुड़े ठेकेदारों को चुकाई गई है। केवल स्वच्छता विभाग के लिए कुल साढे़ 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। इसके अलावा घन कचरा प्रकल्प पर 90 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च किए जाने की जानकारी है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यो के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए हंै। जबकि मनपा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो के लिए निर्माणकार्य विभाग के ठेकेदारों को 4 करोड़ 80 लाख 30 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। जबकि केवल कोटेशन पर मंजूर किए गए कार्यो के लिए 93 लाख रुपए का भुगतान किए जाने की जानकारी है। इसके अलावा कुछ छोटे बिलों का भुगतान भी किया गया है।
Created On :   30 Oct 2021 8:07 PM IST