- Home
- /
- मनपा ने जब्त की 56 किलो प्लास्टिक...
मनपा ने जब्त की 56 किलो प्लास्टिक बैग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा के दल ने प्लास्टिक पर पाबंदी लगने के बाद सोमवार 19 सितंबर को शहर के उत्तरी जोन क्रमांक 1 अंतर्गत आनेवाले रामपुरी कैम्प से शेगांव नाका और गाडगेनगर परिसर में प्लास्टिक जब्ती की मुहिम चलाई। इस दौरान 56 किलाे प्लास्टिक बैग जब्त की गई तथा 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
जानकारी के अनुसार इस मुहिम के तहत मनपा के दल ने शेगांव नाका से गाडगेनगर परिसर में कुल 32 आस्थापनाओं की जांच की। इस जांच के दौरान चार आस्थापना में 75 मायक्रॉन से कम जाड़ी के प्लास्टिक बैग पाए जाने से दुकान नम्रता रिफ्रेशमेंट को 5 हजार रुपए, मधुरा दूध डेयरी को 10 हजार रुपए, चंचल ड्रायफूड को 5 हजार रुपए व साहू बंधु को 5 हजार रुपए का जुर्माना इस तरह कुल 25 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया। इस मुहिम में मधुरा दूध डेयरी पर इससे पहले भी 50 मायक्रॉन से कम जाड़ी के प्लास्टिक बैग पाए गए थे। उस समय भी 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। सोमवार 19 सितंबर को उनके पास 56 किलो 75 मायक्रॉन से कम जाड़ी के बैग पाए जाने से 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह मुहिम उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम, सहायक आयुक्त डॉ. योगेश पीठे व स्वास्थ्य अधीक्षक एकनाथ कुलकर्णी तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक एस.ए. सैयद के नेतृत्व में चलाई गई। इस समय स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, अनिल गोहर, ए.एम. सैयद, सचिन हानेगांवकर, सागर राजुरकर, अनुपकांत पाटणे, शारदा गुल्हाने, प्रियंका बैस आदि उपस्थित थी।
Created On :   20 Sept 2022 2:43 PM IST