600 मीटर सड़क बनाने में ही मनपा को लग गए तीन साल 

Municipality took three years to build 600 meters of road
600 मीटर सड़क बनाने में ही मनपा को लग गए तीन साल 
80 लाख रुपए हुए मंजूर, खर्च केवल 23 लाख 600 मीटर सड़क बनाने में ही मनपा को लग गए तीन साल 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भले ही प्रतिदिन 50 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य तय कर प्रतिदिन 37 किलोमीटर की रफ्तार कायम रखता हो, लेकिन दूसरी ओर अमरावती मनपा इस मामले में बहुत फिसड्डी साबित हो रही है। मनपा ने जिस 2 किलोमीटर सड़क को तैयार करने के लिए कमर कसी थी, तीन साल बीतने के बाद भी 600 मीटर के निर्माण से आगे नहीं बढ़ पाई है। इसका सीधा गणित लगाएं तो हर साल केवल 200 मीटर और प्रतिदिन करीब 0.54 मीटर की औसत दर से इस सड़क का निर्माण हो पाया है। अगर फौरन इस ओर कुछ नहीं किया गया तो इस गति से इस सड़क को तैयार होने में और सात साल का समय लग सकता है।   वर्ष 2019 में मनपा स्थायी समिति की ओर से बडनेरा-जुनी बस्ती अलमास गेट चौक से निम्भोरा स्थित गोडबोले ले-आऊट तक 2 किमी लंबी और 30 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए 80 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई थी। 

सड़क के साथ ही गिट्टी का रंग और दोनों तरफ नालियों के निर्माण के साथ ही सड़क के बीच आने वाले बड़े नालों पर पुल बनाने का काम किया जाना था। काम शुरू हुए तीन वर्ष बीत गए हैं लेकिन केवल 600 मीटर सड़क का निर्माण हो पाया है। और इसके लिए 23 लाख रुपए का उपयोग किया गया है।  स्थायी समिति की ओर से वर्ष 2020 में इस सड़क निर्माण के ऑडिट के आदेश  जारी किए गए थे, किंतु किसी तरह इस मामले को रफा दफा कर दिया गया। फिलहाल स्थिति यह है कि पिछले दो वर्षों से सड़क निर्माण में एक नई ईंट भी नहीं जोड़ी जा सकी है। 19 नवंबर 2021 को तत्कालीन निगम आयुक्त प्रशांत रोडे ने सड़क निर्माण का जायजा लिया था। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच के आदेश जारी किए थे लेकिन निगमायुक्त का तबादला होने के कारण फिलहाल इस सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन इस सड़क को लेकर पूरी तरह से अपनी आंखें बंद कर चुका है। 

ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार
सड़क निर्माण से जुड़े खर्च और आगे होने वाले कार्यों का ऑडिट रिपोर्ट मूल्यांकन विभाग से मांगी गई है। ऑडिट प्राप्त होते ही इसको लेकर कार्रवाई की जा सकेगी।  - रविंद्र पवार, शहर अभियंता, मनपा

Created On :   21 March 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story